कैथल : आईटीआई में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन आज से किया जा सकेगा

0
573

मनोज वर्मा, कैथल :

प्रदेश की राजकीय आईटीआई में आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। विद्यार्थियों को पोर्टल पर वीडियो के माध्यम से मिलेगी कोर्स की जानकारीजिले की करीब छह हजार सीटों के लिए होगा । आवेदन दाखिले के लिए आवेदन विभागीय पोर्टल पर आज से लेकर सितंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद मैरिट सूची का शेडयूल जारी किया जा सकेगा। दाखिले के लिए आईटीआई में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। इस पर विद्यार्थी किसी भी कोर्स के बारे में जानकारी ले सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में दसवीं के 17896 विद्यार्थी पास हैं तो वहीं 12वीं के 592 विद्यार्थी है पास हुए हैं।  आंकड़ों के अनुसार जिले में 9 राजकीय और 10 प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इनमें प्रतिवर्ष करीब छह  हजार विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।
प्रत्येक कोर्स की पोर्टल से वीडियो के माध्यम से मिलेगी जानकारी
इस बार कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने हाइटेक होने का परिचय देते हुए आनलाइन एडमिशन पोर्टल पर प्रत्येक कोर्स की विशेषताओं व महता को लेकर वीडियो मुहैया करवाई गई है। विद्यार्थी कोर्स को चयन करने से पूर्व वीडियो देखकर उस कोर्स की क्षमताओं व महता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
राजकीय आईटीआई रहेंगे फोक्स हर साल की भांति इस बार भी विद्यार्थियों के दाखिले का मुख्य फोक्स राजकीय आईटीआई और महिला आईटीआई ही रहेंगे। राजकीय आईटीआई में केवल 45 रुपये प्रतिमाह की फीस पर विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के आधुनिक इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग कोर्स करवाए जाते हैं जबकि इन्हीं कोर्सों की प्राइवेट आईटीआई संचालक मोटी फीस वसूलते हैं। कैथल के राजकीय आईटीआई में करीब 1200 विद्यार्थियों तथा महिला आईटीआई में करीब छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है।कम समय में विद्यार्थियों को मिलता है रोजगार व स्वरोजगार
आईटीआई के कोर्स एक तथा दो साल में कोर्स पूरा हो जाता है तथा सरकारी आईटीआई में फीस नाममात्र है, जबकि लड़कियों की फीस पूरी तरह माफ है। जहां रेलवे ने सभी पदों के लिए आईटीआई को अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा सेना में विभिन्न सरकारी पदों पर आईटीआई कोर्सों की मांग होती है।
12वीं के लिए देनी होगी मात्र एक विषय की परीक्ष 10वीं के बाद दो साल की आईटीआई करने के बाद विद्यार्थी को हिंदी या अंग्रेजी विषय में से किसी एक विषय की परीक्षा देने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा विद्यार्थी को 12वीं पास का प्रमाण पत्र मुहैया करवाया जाता है।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
– दसवीं व बारहवीं की मार्कसीट।
– जाति प्रमाण पत्र।
– रिहायशी प्रमाण पत्र।
– बैंक खाता की प्रति।
– रंगीन फोटो।
– आधार कार्ड।
– फैमिली आईडी।
– मोबाइल नंबर व इ-मेल आईडी
ये हैं जिले के राजकीय आईटीआई
– राजकीय आईटीआई कैथल
– राजकीय आईटीआई महिला कैथल
– राजकीय आईटीआई पूंडरी
– राजकीय आईटीआई कलायत।
– राजकीय आईटीआई गुहना।
– राजकीय आईटीआई गुहला एट चीका।
– राजकीय आईटीआई राजौंद।
– राजकीय आईटीआई पबनावा।
यहां चलाए जा रहे हैं प्राइवेट आईटीआई
कैथल, ढांड, पूंडरी, बाता, कुतुबपुर, पाडला, मागोमाजरी, राजौंद।
क्या कहते हैं अधिकारीआईटीआई के जिला जिला नोडल अधिकारी एवं राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश म‘छाल ने बताया कि संस्थान द्वारा दाखिले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आईटीआई में दाखिले के लिए 16 से आनलाइन आवेदन किए जा सकेेंगे। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हैल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसमें विद्यार्थी व अभिभावक जानकारी हासिल कर सकेंगे। आईटीआई की बढती लोकप्रियता के लिए चलते इस बार भी रिकार्ड तोड़ आवेदन आएंगे।