आज समाज डिजिटल, भिवानी:
सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक- कम्पार्टमैंट/अतिरिक्त विषय) और हरियाणा मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर व अतिरिक्त विषय) परीक्षा अगस्त-2021 के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि 30 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 02 अगस्त, 2021 कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट ६६६.ु२ीँ.ङ्म१ॅ.्रल्ल पर दिए गए लिंक पर निर्धारित तिथि तक भरना सुनिश्चित करें।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा अगस्त-2021 के लिए आॅनलाईन आवेदन फार्म भरने की तिथि 24 जुलाई से 30 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे छात्र-हित के मध्यनजर बढ़ाकर अब 02 अगस्त, 2021 कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा अप्रैल-2021 के घोषित किए गए परीक्षा परिणाम से यदि कोई परीक्षार्थी सन्तुष्ट नहीं है और वह परीक्षा देने का इच्छुक है तो ऐसे परीक्षार्थी भी अगस्त-2021 की परीक्षा के लिए अपना सहमति पत्र भेज सकता है।
उन्होंने बताया कि अपै्रल-2021 के परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी यदि अगस्त-2021 की परीक्षा में अपीयर होता है, तो उसका परीक्षा परिणाम अपै्रल-2021 के स्थान पर अगस्त-2021 का परीक्षा परिणाम ही मान्य होगा।