घर पर प्याज की चटनी बनाने की रेसिपी और टिप्स Onion Chutney

0
449
Onion Chutney
Onion Chutney

Onion Chutney

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Onion Chutney : अगर आप खाने के साथ प्याज की चटनी भी खाना पसंद करते हैं तो हम आज आपको इसे बनाने के कुछ टिप बताने जा रहा हैं। प्याज की चटनी सही में लाजवाब होती है।

प्याज की चटपटी चटनी 

सभी सब्जियां प्याज के तड़के के बिना अधूरी लगती हैं। प्याज न खाने के साथ-साथ ही गर्मियों में सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। प्याज की ग्रेवी से ही सब्जियों में स्वाद आता है। लेकिन कभी-कभी खाने के साथ अगर प्याज की चटनी भी परोसी जाए तो स्वाद को दुगना कर देती है। आइये जानते हैं इसकी चटनी बंनाने के तरिके।

Onion Chutney
Onion Chutney
Onion Tasty Chutney

प्याज की चटनी की सामग्री (Tasty Onion Chutney)

Onion Chutney
Onion Chutney
Onion Tasty Chutney
  • 250 ग्राम छोटे प्याज
  • बड़ा चम्मच तेल,छोटा चम्मच नमक
  • 2 तेज पत्ते,3 काली इलायची
  • 1 बड़ा चम्मच काली मिर्च
  • 1/2 कप भीगी हुई किशमिश
  • 50 ग्राम टमाटर प्यूरी
  • 3/4 कप चीनी
  • 50 मिली सफेद सिरका
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

खट्टी-मीठी चटनी बनाने की विधि

  1. इसके लिए सबसे पहले प्याज के छिलके उतारकर एक तरफ रख दें।
  2. इसके बाद कड़ाही में तेल को गर्म कर लें बाद में इसमें प्याज और एक छोटा चम्मच नमक डालकर ढककर इसे 4-5 मिनट तक भुनने दें।
  3. इसके बाद इसमें तेज पत्ते, इलायची, काली मिर्च, किशमिश, टमाटर प्यूरी इस सामग्री को नरम करके डालें।
  4. इसके बाद इसमें चीनी के साथ सिरका और लाल मिर्च पाउडर डालें व् इसे धीमी आंच पाए पकने दें।

Onion Chutney
Onion Chutney
Onion Chutney
READ More : खाली पेट चाय-कॉफी पीना शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान? Tea-Coffee on an Empty Stomach

Read More : सफेद सरसों हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, जानें कैसे 5 Benefits of White Mustard