OnePlus TV Y1S Pro भारत जल्द ही होने वाला है लॉन्च , लॉन्च से पहले जानिए इसके फीचर्स

आज समाज डिजिटल , नई दिल्ली: 

OnePlus TV Y1S Pro : OnePlus भारत में अपने Y-सीरीज के नए स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1S Pro को 7 अप्रैल 2022 को लॉन्च करने वाला है। बैंक द्वारा पहले से ही इस स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स का खुलासा कर चुका है। इस डिवाइस में 4K UHD स्क्रीन है कंपनी द्वारा 7 अप्रैल को इस डिवाइस की कीमत अनाउंस की जाएगी। आइये जानते है इससे जुडी कुछ खास डिटेल्स के बारे में।

OnePlus 43-इंच Y1S Pro भारत में उपलब्धता

इस स्मार्ट टीवी के लॉन्च होने के बाद पूरे भारत में Amazon, OnePlus.in और OnePlus स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत और बिक्री की तारीख का खुलासा 7 अप्रैल को किया जाएगा

OnePlus TV Y1S Pro स्पेसिफिकेशन

टीवी की माइक्रोसाइट के मुताबिक, OnePlus TV Y1S Pro में एक 43-इंच की स्क्रीन होगी, जो 4K UHD ग्राफिक्स सपोर्ट करेगी। यह डिस्प्ले पैनल HDR10 कॉन्टेन्ट भी सपोर्ट करेगा। इस टीवी में बेजेल-लेस डिजाइन होगी। यह MEMC और डाइनैमिक कन्ट्रैस्ट जैसे फीचर्स से लैस होगा।

अमेजन पेज के मुताबिक , OnePlus TV Y1S में 24W स्पीकर्स होंगे, जो Dolby Audio सपोर्ट करेंगे। इस टीवी में गूगल प्ले स्टोर और गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ बिल्ट-इन Chromecast का सपोर्ट मिलेगा।

वनप्लस डिवाइसेज के साथ कनेक्टिविटी के लिए यह टीवी OnePlus Connect 2.0 के साथ आएगा। इसकी मदद यूजर्स अपनी वनप्लस स्मार्टवॉच से भी टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे।

Price of OnePlus TV Y1S Pro

ब्रांड ने इससे पहले भारत में OnePlus TV Y1S और Y1S Edge लॉन्च किया था। OnePlus TV Y1S का 32-इंच मॉडल 16,499 रुपये का है और 43-इंच मॉडल 26,999 रुपये का है। Y1S Edge का 32-इंच मॉडल 16,999 रुपये का है और 43-इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है।

Also Read : 14वीं बढ़ोतरी में 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा

Connect With Us : Twitter Facebook