आज समाज डिजिटल, OnePlus Nord CE OxygenOS 13 update : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने 2022 के आखिर में अपनी कस्टम एंड्रॉयड स्किन का लेटेस्ट वर्जन OxygenOS 13 लॉन्च किया था। लेकिन अब हाल ही में वनप्लस ने OnePlus Nord CE के लिए एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। इस नए अपडेट में कई सारे नए फीचर भी ऐड किये गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

नए फर्मवेयर वर्जन EB2103_11_F.0 में ढेर सारे बदलाव किये गए हैं जो स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाते हैं। OnePlus के कम्युनिटी फोरम के मुताबिक, OnePlus Nord CE को फर्मवेयर वर्जन EB2103_11_F.04 के साथ OxyegenOS 13 अपडेट मिल रहा है। फिलहाल सिर्फ ग्लोबल यूनिट्स को ही यह अपडेट दिया जा रहा है। इसमें Google द्वारा Android 13 के साथ पेश किए गए सभी नए फीचर्स और अन्य OnePlus गिफ्ट भी शामिल हैं।

अपडेट साइडबार में एक नया टूलबॉक्स जोड़ा गया है, जिससे यूजर एक विंडो में एक ऐप खोल सकते हैं जो एक दूसरे पर स्प्लिट होता है। इसमें सिक्योरिटी, प्राइवेसी को भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है।

OnePlus Nord CE के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord CE 5G को 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 64MP मेन लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो वनप्लस के इस फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेंसर के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 आया सामने, यूनिक डबल-टोन बैक पैनल के साथ खींचेगा सबका ध्यान

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook