आज समाज डिजिटल, OnePlus Nord 3 Launching Date : साल 2023 में कई स्मार्टफोन्स मोबाइल दस्तक देने वाले हैं। हर कंपनी अपने नए फोन पर काम कर रही है। वहीं भारत में OnePlus Nord 3 की टेस्टिंग चल रही है। इसका कोडनेम ‘Larry’ है। इसकी प्रोडक्शन जल्द शुरू होगी।

अत: ऐसी उम्मीद है कि बहुत जल्द इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके कई फीचर्स का खुलासा भी हो चुका है। यह वनप्लस के किफायती स्मार्टफोन में से एक होगा। नए अपग्रेड और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों नजर आएगा। कहा जा रहा है पिछले सभी नॉर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें अधिक अपडेट्स देखने को मिलेगा।

OnePlus Nord 3 की स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वनप्लस नॉर्ड 3 6.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। पावर के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। Also Read – 5000 mAh Battery, 50MP Camera, 8GB RAM, Fast Charger और 61,999 रुपये वाले OnePlus 10 Pro 5G को 3,036 रुपये की किस्त में घर लाने का मौका

OnePlus Ace 2 पर चल रहा काम

बता दें कि कंपनी इस वक्त OnePlus Ace 2 पर काम कर रही है। इस डिवाइस को पहली तिमाही में ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। अब फीचर पर आएं, तो यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा फोन में पावरफुल कैमरे के साथ 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फिलहाल, इस फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

OnePlus Nord 2T

वहीं पिछले साल कंपनी ने अपने नॉर्ड सीरीज का आखिरी स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T को जुलाई में पेश किया था। स्मार्टफोन 6.43 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। इसे मीडियाटेक डायमेनसीटी 1300 SoC प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसके साथ 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

वनप्लस 11 लोगों को आया खूब पसंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने पिछले दिनों अपने बहुचर्चित फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब यह फोन अगले महीने भारत में पेश होने को तैयार है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने डिवाइस में 6.7 इंच के Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया है।

ये भी पढ़ें : अभी तक सिर्फ iPhone 14 में  मिलता है यह फीचर, जल्द मिलेगा सभी एंड्राएड स्मार्टफोन में भी, Qualcomm ने तैयार किया अपना Satellite communication

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook