OnePlus Ace 5 Pro : OnePlus ने लांच कर दिया दुनिया का सबसे खुबसूरत 5g स्मार्टफोन इसमें मिलेंगे कई लेटेस्ट फीचर्स और धांसू कैमरा

0
184
OnePlus Ace 5 Pro : OnePlus ने लांच कर दिया दुनिया का सबसे खुबसूरत 5g स्मार्टफोन इसमें मिलेंगे कई लेटेस्ट फीचर्स और धांसू कैमरा
OnePlus Ace 5 Pro : OnePlus ने लांच कर दिया दुनिया का सबसे खुबसूरत 5g स्मार्टफोन इसमें मिलेंगे कई लेटेस्ट फीचर्स और धांसू कैमरा

OnePlus Ace 5 Pro : वनप्लस ने इस साल अपने कई नए स्मार्टफोन्स पेश किये है. कंपनी के स्मार्टफोन ग्राहकों को काफी पसंद है. कंपनी अपना नया लेटेस्ट फोन वनप्लस नॉर्ड 4 लेकर आ चुकी है. अब कंपनी अपने दो और नए फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है. इन अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro होगा. कंपनी ने अभी इन फोनो की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है.

साल के लास्ट में आएगा नया स्मार्टफोन

इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट में OnePlus Ace 5 सीरीज की बारे में कुछ डीटेल्स के बारे में बताया है. लीक की माने तो ये दोनों फोन इस साल के लास्ट में मार्केट में आएंगे. नए फोन्स में कंपनी अल्ट्रा-लार्ज सिलिकॉन बैटरी और फ्लैगशिप चिपसेट Offer करने वाली है. नए सीरीज के फोन्स का डिजाइन भी Ace 3 सीरीज से अपग्रेडेड होने की उम्मीद जताई जा रही है. आने वाली एस 5 सीरीज में वनप्लस Ace 5V स्मार्टफोन भी शामिल हो सकता है. हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा फोन

पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ नॉर्ड 4 OnePlus Ace 3V का ट्वीक्ड वर्जन है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि Ace 5 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में नॉर्ड 5 के नाम से प्रवेश कर सकता है. कंपनी अपनी Ace 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को सबसे पहले चीन में पेश करेगी. इसके बाद ये फ़ोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेंगे. कंपनी ने अपने Ace 3 फोन को ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 12R के नाम से उतारा था.

OnePlus Ace 5 Pro जनवरी 2025 में ग्लोबल मार्केट मिलेगा एंट्री

ऐसे में कहा जा रहा है कि OnePlus Ace 5 चीन के बाद वनप्लस 13R के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 से लैस OnePlus एस 5 इस साल अक्टूबर या नवंबर में चीन में पेश किया जा सकता है. वहीं, इसकी ग्लोबल मार्केट में एंट्री जनवरी 2025 में देखने कों मिल सकती है. ऐसे में जल्दी आपको कंपनी के नए स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में देखने को मिलेंगे.