आज समाज डिजिटल, OnePlus Ace 2V Specifications : दिग्गज टेक कंपनी OnePlus  अपनी ‘ऐस’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो OnePlus Ace 2V नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। यह OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन 7 मार्च 2023 को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही OnePlus Ace 2V के टीजर और कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं।

बताया गया है कि इसमें Dimensity 9000 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी होने की बात कही गई है। वहीं OnePlus Ace 2V के बारे में लेटेस्ट लीक इसके कई और स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से पर्दा उठाता है।

OnePlus Ace 2V चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन है। यह फोन 7 मार्च को चीन में लॉन्च होने जा रहा है जिसमें अब बहुत समय नहीं रह गया है। फोन की बैटरी, चार्जिंग और डाइमेंशन भी अब कथित तौर पर कंफर्म हो गए हैं। जाने माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। टिप्स्टर के मुताबिक, OnePlus Ace 2V में 5000एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

OnePlus Ace 2V की संभावित स्पेसिफिकेशंस

अभी तक अपडेट्स के मुताबिक अगर इसके स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। फोन में 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। डिवाइस HDR 10+ के सपोर्ट के साथ आ सकता है, ऐसा कहा गया है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 64 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि वनप्लस ऐस 2वी के डाइमेंशन भी टिप्स्टर ने बताए हैं। इसकी मोटाई 8.15mm होगी। फोन का वजन 191.5 ग्राम बताया गया है। टिप्स्टर ने इन स्पेसिफिकेशंस के साथ फोन के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं जो कि कंपनी के अधिकारिक पोस्टर की ओर इशारा करते हैं।

वहीं एक अन्य पोस्ट में टिप्स्टर ने इसके कुछ और फीचर्स का भी खुलासा किया है। इस पोस्ट के मुताबिक OnePlus Ace 2V में IR ब्लास्टर भी देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन NFC सपोर्ट के साथ भी आएगा, ऐसा कहा गया है।

ये भी पढ़ें : भारतीय बाजार में जल्द आएगा Infinix 260W वायर फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo Find X6 Pro, जानें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook