आज समाज डिजिटल, Tech News :  OnePlus 11 सीरीज को फरवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च किए जा सकते हैं। लेकिन लॉन्च से पहले OnePlus 11R के फीचर्स सामने आए हैं। OnePlus 11R मार्केट में धूम मचा देगा।

यह स्मार्टफोन 4 जनवरी को चीनी बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन के प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी आदि की डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आई है। इस फोन में भी OnePlus 11 की तरह दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी कम रहेगी। (OnePlus 11R 5G all features leaked)

OnePlus 11R के फीचर्स

OnePlus 11R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8GB /12GB /16GB LPDDR5 RAM मिल सकता है। वहीं, यह फोन 128GB /256GB /512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 3.1 के साथ आएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन भारत में 7 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

लीक हुए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, वनप्लस का यह फोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2772 x 1240 पिक्सल होगा। इसमें Sony IMX890 इमेज सेंसर दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा पंच-होल डिस्प्ले में मिलेगा।

OnePlus Ace 2 Specifications

टिपस्टर Digital Chat Station ने फोन के फीचर्स को लीक कर दिया है। जिसके मुताबिक, फोन में धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे साथ ही इसमें कर्व्ड एज डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें पंच होल का कैमरा होगा। फोन के लीक्स और अफवाहो के मुताबिक,फोन में OLED पैनल और 1.5K का पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। OnePlus Ace 2 में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।

साथ ही OnePlus Ace 2 में 16GB तक RAM और 256GB का स्टोरेज उपलब्ध होगा। जो Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।

कैमरा क्वालिटी की बात की जाएं तो इस डिवाइस में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जिसमें फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सेंसर भी होगा। OnePlus Ace 2 के बैटरी की बात करें तो इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मौजूद मिलेगी।

इसकी कीमत की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 34 हजार 999 रुपए में उपलब्ध हो सकती हैं। हालांकि फोन के लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि OnePlus 11 के लॉन्च के बाद इसको मार्केट में जल्द पेश कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook