OnePlus 11R 5G Launching Date : भारत में आ रहा जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

0
459
OnePlus 11R 5G Launching Date

आज समाज डिजिटल, OnePlus 11R 5G Launching Date : भारत में बहुत जल्द OnePlus के नए स्मार्टफोन की एंट्री देखने को मिलेगी। इस फोन की चर्चा लंबे समय से हो रही है और अब भारत में इस फोन का प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 11R 5G की जोकि कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक होगा। लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स का खुलासा हो चुका है।

वनप्लस इंडिया के मोनिकर वेबसाईट पर इसे स्पॉट किया गया है। इस साल लॉन्च होंगे यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने इस महीने अपने फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 11 5G को पेश था। वहीं अब कंपनी अपने अलगे स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च करने की योजना बना रही है। 

आइए जानते हैं OnePlus 11R 5G की स्पेसिफिकेशंस, कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में

OnePlus 11R 5G स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 11आर में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ AI फेस अलॉक फीचर दिया जाएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।

OnePlus 11R 5G कैमरा और बैटरी क्षमता

OnePlus 11R स्मार्टफोन में 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मिल सकता है। साथ ही, डिवाइस में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। इसके अलावा इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

OnePlus 11R 5G कब होगा लॉन्च

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि  OnePlus 11R को वनप्लस 10आर के सक्सेसर के तौर पर भारत में अप्रैल या मई में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन को कंपनी की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे लॉन्चिंग का संकेत मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वनप्लस 11आर की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

OnePlus 11R 5G Price

मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 11आर की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें : Oppo A78 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत 

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook