152डी फ्लाई ओवर बुचावास के पास से अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

0
352
One youth arrested with illegal weapon
One youth arrested with illegal weapon

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम ने 152डी फ्लाई ओवर बुचावास के पास से अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार।

जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने महेंद्रगढ़ के क्षेत्र से एक आरोपित नंदकिशोर उर्फ भोलू वासी खांडा थाना खरखोदा सोनीपत को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों को पकड़ कर उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं, जिनकी पालना के अंतर्गत थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में 152डी फ्लाई ओवर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर रैड कर एक युवक को काबू किया और उससे एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपित को मौके से अवैध हथियार के साथ पकड़ा

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि 152डी फ्लाई ओवर बुचावास के पास एक युवक अवैध हथियार लिए खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को मौके से अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की, वहां पर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। टीम ने उसको काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नंदकिशोर उर्फ भोलू उपरोक्त बतलाया। युवक तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : पिछले 75 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर बजट होगा साबित

ये भी पढ़ें :बच्चों को शाम की भूख मिटाने के लिए दें भाकरी पिज़्ज़ा, एकदम नई रेसिपी

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook