Hyderabad Crime News : हैदराबाद में बस से पकड़ी एक हजार नशीली चॉकलेट

0
255
Hyderabad Crime News : हैदराबाद में बस से पकड़ी एक हजार नशीली चॉकलेट
Hyderabad Crime News : हैदराबाद में बस से पकड़ी एक हजार नशीली चॉकलेट

ओडिशा से आ रही प्राइवेट बस से हुई बरामद, पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई

पुलिस ने ओडिशा निवासी एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, चॉकलेट में गांजा

Hyderabad Crime News (आज समाज), हैदराबाद। हैदराबाद में एक्साइज पुलिस ने नशे से जुड़े एक ऐसे केस का पटाक्षेप किया है जिससे सभी के होश उड़ गए। दरअसल हैदराबाद पुलिस को यह सूचना मिली थी कि ओडिशा से आ रही प्राइवेट कंपनी की बस में बड़ी मात्रा में नशीली चॉकलेट लेकर एक व्यक्ति आ रहा है। इसी सूचना को पुख्ता करते हुए हैदराबाद एक्साइज पुलिस ने कावेरी ट्रैवल की बस को कोडाद रामपुर रोड पर रोका। इस दौरान पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो उक्त चॉकलेट बरामद हुई।

हैदराबाद में सप्लाई करता था आरोपी

पुलिस ने बस में जब सभी सवारियों की और उनके सामान की जांच की तो ओडिशा निवासी अनिल को पुलिस ने उसके सामान के साथ शक के आधार पर हिरासत में लेकर उसके सामान की जांच की। जब पुलिस ने आरोपी से सामान खोलने को बोला तो वह घबरा गया। थोड़ी सख्ती के बाद जब उसने अपना सामान खोला तो नशा युक्त चॉकलेट की खेप बरामद हुई। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसने चॉकलेट में गांजा मिलाया हुआ है और वह इन चॉकलेट को 30 रुपए प्रति चॉकलेट के हिसाब से हैदराबाद में मजदूरों को बेचता है।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क के बारे में उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस केस में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नशा तस्करी में उसके साथ और कितने लोग जुड़े हुए हैं। वह कितने समय से इस तरह नशा तस्करी कर रहा है और हैदाराबाद में उसका नेटवर्क किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन

ये भी पढ़ें : ISRO’s Mission Space : अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने की तैयारी में इसरो