स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी अस्पतालों में अब डॉतंइक्टरों की कमी नहीं रहेगी। पंजाब सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार एक हजार पदों पर चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है, ताकि राज्य के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सके। इससे सूबे के लोगों को चिकित्सकों की कमी के चलते निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। जिससे लोगों की जेब भी ढीली होने से बच जाएगी।
प्रदेश की यह हेल्थ यूनिवर्सिटी करेगी भर्ती
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ एंड साइंस फरीदकोट को भर्ती का काम सौंपा गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के अस्पतालों में डाक्टरों की संख्या बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। पंजाब के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है। विधानसभा में भी विधायक यह मुद्दा उठा चुके हैं। सूबे में विशेषज्ञ डाक्टरों की भी कमी है। पंजाब सरकार ने इससे पहले 400 पदों पर डाक्टरों की भर्ती की थी, लेकिन उनमें से काफी डाक्टरों ने ज्वाइन नहीं किया था। सरकार अब एक साथ बड़ी संख्या में डाक्टरों की भर्ती करने जा रही है, जिससे अधिक डाक्टरों को आकर्षित करने और भविष्य में होने वाली रिक्तियों को कम करने की कोशिश की जा रही है।
आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी। इसके बाद परीक्षा और अन्य प्रक्रियाएं आयोजित की जाएंगी। सरकार का प्रयास राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मीटिंग में इस बारे में पहले ही प्रस्ताव पास हो चुका था। इसके बाद पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के मेंबरों की 17 अप्रैल को सरकार से मीटिंग हुई थी। विभाग ने एसोसिएशन को विश्वास दिलाया था कि जल्दी ही एक हजार पदों पर डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसे वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है।
भर्ती प्रक्रिया व नियम व शर्तें पहले ही तय
साथ ही भर्ती प्रक्रिया व नियम व शर्तें पहले ही तय कर ली गई थीं। इसके बाद यह नोटिफिकेशन जारी हुई। शिक्षा के बाद सरकार के हेल्थ क्षेत्र में यह बड़ी क्रांति मानी जा रही है, क्योंकि बड़े सालों बाद एक साथ इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सेहत विभाग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती संबंधी सारे नियम व आवेदन की प्रक्रिया यूनवर्सिटी की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य की सूरत बदलने के लिए हम तैयार : मान