दो से तीन आतंकी मौजूद होने की संभावना, मारे के आतंकी से भारी मात्रा में हथियार व युद्ध सामग्री बरामद
Encounter in Kupwara (आज समाज), जम्मू-कश्मीर : घाटी में सोमवार सुबह एक बार फिर से शांत फिजाएं गोलियों की तड़तड़ाहट से गंूज उठी। दरअसल सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के गांव क्रुम्भूरा में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बिना वक्त गवाए उस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और सर्च आॅरेशन शुरू कर दिया। इलाके को सील कर दिया गया है।
अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने नागरिकों को घर के अंदर रहने और मुठभेड़ स्थल के आस-पास आवाजाही से बचने की सलाह दी है। इसपर आतंकवादियों ने खुद को चारों तरफ से घिरा हुए देखकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। जिसमें एक आतंकी मारा गया।
एके -47 और अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद
मुठभेड़ के दौरान एक एके-47 राइफल और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है। अभी आॅपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेर लिया गया है। इस मुठभेड़ में आतंकवादी के शव के अलावा और भी महत्वपूर्ण सामान बरामद होने की संभावना है। फिलहाल, और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। आतंकवादियों के खिलाफ आॅपरेशन को लेकर सुरक्षा बलों की सतर्कता जारी है और इलाके में किसी भी अन्य आतंकवादी के छिपे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तानी सेना की सहायता से सीमा पार करते हैं आतंकी
सैन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की तरफ से कई जगह आतंकवादियों के लिए लाउंचिंग पैड बनाए गए हैं। पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को सीमा पार कराने में मदद करती है। जिसके चलते वे भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं। उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सेना व बीएसएफ के जवान इन आतंकी गतिविधियों को नाकाम करने की हर संभव कोशिश करते हैं लेकिन बहुत से ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं जहां से ये आतंकी भारत में प्रवेश कर जाते हैं। जिनको बाद में मार गिराया जाता है।
ये भी पढ़ें : PM Modi News : पाकिस्तान ने हमेशा हमें धोखा दिया : नरेंद्र मोदी
ये भी पढ़ें : Pakistan Breaking News : पाकिस्तानी सेना पर बलूच लड़ाकों का हमला