मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तलाश अभियान जारी 

0
712
army encounter
army encounter
आज समाज डिजिटल, जम्मू:
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग हर रोज घाटी में हमले को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोपोर मे मुठभेड़ हुई जिसमें खबर लिखे जाने तक एक आतंकी मारा गया था और एक से दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना है।  सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है ताकि ैअराजकतत्व अफवाह न फैला सकें। इसी के साथ ही एहतियातन, श्रीनगर-बारामुला के बीच ट्रेन सेवा भी निलंबित कर दी गई है। सोपोर के पेठसीर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस, सेना की 52-आरआर और सीआरपीएफ की 177,179 व 92 बटालियन की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी बीच शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। उसकी  शिनाख्त नहीं हुई थी।