Haryana News : हरियाणा में भ्रष्टाचार में लिप्त एक तहसीलदार और 2 नायब तहसीलदार सस्पेंड

0
144
Haryana News : हरियाणा में भ्रष्टाचार में लिप्त एक तहसीलदार और 2 नायब तहसीलदार सस्पेंड
Haryana News : हरियाणा में भ्रष्टाचार में लिप्त एक तहसीलदार और 2 नायब तहसीलदार सस्पेंड

राजस्व एवं आपदा विभाग ने जारी किए आदेश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने एक तहसीलदार और 2 नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है। फतेहाबाद में रतिया के तहसीलदार विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

वहीं, महेंद्रगढ़ में सतनाली के नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह और गुरुग्राम में कादीपुर के नायब तहसीलदार अमित कुमार यादव को निलंबित किया गया है। राजस्व एवं आपदा विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि जांच के दौरान किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक के खिलाफ केस दर्ज करने के भी दिए आदेश

तहसीलदार को लेकर विभाग के वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित अवधि के दौरान उनकी ड्यूटी महेंद्रगढ़ के जिला उपायुक्त के आॅफिस में होगी।

निलंबन के दौरान रघुबीर सिंह को नारनौल और अमित कुमार यादव को चंडीगढ़ में रोजाना रिपोर्ट करना होगा। जांच के प्रथम 6 महीनों के दौरान दोनों को केवल गुजारा भत्ता मिलेगा। इनमें से अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर के भी आदेश हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम से की थी सिफारिश

कुछ समय पहले भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को लेकर मुख्यमंत्री आॅफिस में शिकायत भेजी थी। उन्होंने आरोप लगाए गए थे कि तहसीलदार आॅफिस में काम करवाने आने वाले लोगों को परेशान करता था और बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता।

मुख्यमंत्री ने डीसी को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीसी ने जिला राजस्व अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच में तहसीलदार विजय कुमार और रजिस्ट्री क्लर्क मुकेश कुमार को दोषी पाया गया था। रजिस्ट्री क्लर्क मुकेश कुमार को कुछ दिन पहले सरकार ने सस्पेंड कर दिया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक