- विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने गोद लिए वृक्ष, देखभाल करने की ली प्रतिज्ञा
Aaj Samaj (आज समाज), One Student-One Tree Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस क्लब, उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ, एनएसएस इकाई, यूथ रेडक्रॉस, सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग व शिक्षा पीठ द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में सभी सहभागियों से विश्वविद्यालय परिसर में हरित आवरण बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण में सुधार के लिए यूजीसी, एआईसीटीई और सीएक्यूएम (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों के एक भाग के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
80 से अधिक विद्यार्थियों ने 800 से अधिक लगाए पेड़
इस अवसर पर भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने पौधारोपण कर व उसकी देखभाल कर प्रकृति संरक्षण में सहयोग के लिए सभी को प्रेरित किया और सभी विद्यार्थियों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की। विश्वविद्यालय के ग्रीन कैम्पस क्लीन कैम्पस क्लब के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान में 80 से अधिक विद्यार्थियों ने पहाड़ी पापड़ी, नीम, बकैन जैसे देशी पेड़ों के 800 से अधिक पेड़ लगाए गए।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 27 जुलाई 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत 1000 पौधे लगाए गए थे। उन्होंने पौधों की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत जांट की सरपंच सुश्री कीर्ति और जिला वन विभाग को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के आयोजन में एनएसएस, वाईआरसी, उन्नत भारत अभियान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश चहल, डॉ. अनिता कुमारी, कार्यकारी अभियंता श्री अमरजीत, एई श्री मुकेश उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Team Of CIA II Karnal : पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीआईए टू की टीम को किया सम्मानित
Connect With Us: Twitter Facebook