रेलवे ने शुरू की एक स्टेशन-एक योजना

0
396
one station one plan

रेलवे जंक्शन पर लगाए जाएंगे स्टाल, छोटे उद्यमों को मिलेगा बढावा

कुलदीप सिंह,जींद:

स्थानीय शिल्पकार और हथकरघा कारिगरों को रेलवे जंक्शन पर अपने उत्पाद दिखाने का मौका मिलेगा साथ ही वो इन उत्पादों को रेलवे यात्रियों को भेज भी सकेंगे। रेलवे द्वारा स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के लिए एक स्टेशन-एक योजना के तहत उत्पादों की बिक्री के लिए जींद जंक्शन पर स्टाल लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने जींद जंक्शन पर स्टाल लगाने के लिए आवेदन निकालते हुए रेलवे अधिकारियों से संपर्क बनाने के लिए अपील की है। इससे शिल्पकार और हथकरघा को अपने उत्पाद बेचने और यात्रियों को दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही वह अपने उत्पाद का विज्ञापन भी कर सकेंगे। रेलवे जंक्शन पर स्टाल लगाने से खास से खास उत्पादों की जानकारी मिलेगी।

शिल्पकार और हथकरघा कारिगर अपने उत्पादों को दिखाने के साथ बेच भी सकेंगे

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री खरीददारी भी कर सकेंगे। इस योजना के तहत स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार करने में मदद मिलेगी। स्थानीय कारीगर अपने उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में कारगर होंगे। छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमों को इस योजना के तहत बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन के साथ-साथ उत्पाद में वृद्धि होगी। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि स्थानीय शिल्पकार और हथकरघा के उत्पाद काफी अच्छे होते हैं लेकिन पैसे के अभाव में कई बार कारीगर अपने उत्पादों का विज्ञापन पर ज्यादा खर्चा नहीं कर पाते। इस कारण उनके अच्छे उत्पाद स्थानीय लोगों की जानकारी में नहीं आते। ऐसे में रेलवे स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलवाने के लिए यह योजना लेकर आया है। जंक्शन पर स्टाल लगाने के बाद ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों स्टाल से सामान खरीदेंगे तो एक ओर स्थानीय कारीगरों को पहचान मिलेगी और उनकी आमदनी में इजाफा होगा।

मांगे जाएंगे आवेदन

जींद जंक्शन के सीएमआई पंकज राजपूत ने बताया कि स्थानीय उत्पाद को लोकप्रिय हों, इसके लिए रेलवे द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना शुरू की है। इसके जींद जंक्शन पर प्रमुख उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इसके बाद जंक्शन तक स्टाल लगाए जाने हैं। इससे स्थानीय चीजों की लोकप्रियता बढ़ेगी।

 

ये भी पढ़ें :  हरियाणा प्रगति रैली रोहतक के विकास में एक नई गाथा लिखेगी Haryana Pragati Rally

ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind

Connect With Us: Twitter Facebook