गांव Tosham Bhiwani News संडवा जलघर में बनेगा एक ओर वाटर टैंक

0
130
  1. सुमन संडवा, तोशाम। संडवा जलघर में एक और वाटर टैंक का निर्माण किया जाएगा। यह टैंक जल्दी ही बना दिया जाएगा। इसके बाद गांव संडवा की आबादी को पेयजल किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। टैंक के निर्माण पर करीबन 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे टैंक का निर्माण, फिल्टर बेड, क्लीयर वाटर टैंक सहित पाइप लाइन बिछानी जाएगी।
    बता दें कि गांव संडवा जलघर में फिलहाल एक ही वाटर टैंक है। मगर आबादी के लिहाज से यह वाटर टैंक छोटा पड़ने लग गया है। इसी को लेकर काफी समय से एक और वाटर टैंक बनाने की मांग की जा रही थी।

वाटर टैंक के साथ लगाई जाएगी फिल्टर यूनिट
प्रोजेक्ट के तहत एक वाटर टैंक बनाया जाएगा। साथ में फिल्टर यूनिट और क्लीयर वाटर टैंक का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। फिलहाल जलघर में एक वाटर टैंक है।
एडवोकेट हरिसिंह सांगवान ने बताया कि किरण चौधरी ने मंत्री रहते क्षेत्र के अधिकतर गांवों में जलघर, बूस्टिंग स्टेशन बनवाने का काम किया था। अब श्रुति चौधरी प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। आबादी बढ़ने के साथ-साथ जलघरों में जहां अतिरिक्त टैंक बनाने की जरूरत है वहां वाटर टैंक बनवाए जाएंगे। क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विक्रम पूनियां ने बताया कि संडवा गांव में स्थित जलघर में एक वाटर टैंक बना हुआ है। दूसरे वाटर टैंक का काम जल्द शुरू होगा। जो जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। दो वाटर टैंक होने के बाद गांव संडवा में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।