ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली बनी हादसे का कारण, एक युवक घायल
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कस्बे गोहाना में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा गोहाना में खंदराई मोड पर हुआ। जहां पर अपने शिष्य के साथ जींद से बाइक पर सवार होकर बागपत जा रहा तालिब ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। ट्राली ने तालिब को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तालिब का शिष्य इस हादसे में घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी अनुसार बागपत यूपी के गांव थल का रहने वाला 45 वर्षीय तालिब मंगलवार को सिलाना गांव के अपने एक शिष्य के साथ जींद से बाइक पर बागपत जा रहा था। वे गोहाना में खंदराई मोड पर पहुंचे तूड़े से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के टायर के नीचे आ गया। ट्राली ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तालिब पांच बच्चों का पिता था और एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था।

ओवरलोड वाहनों के कारण बढ़ते जा रहे हादसे

सोनीपत में ओवरलोड वाहनों से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है। जींद गोहाना होते हुए दर्जन से ज्यादा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली सोनीपत के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचते हैं। सभी ट्रैक्टर ट्राली में क्षमता से कई गुना ज्यादा तूड़ा भरा होता है। ट्रैक्टर ड्राइवर को किसी भी साइड से कुछ दिखाई नहीं देता। वे पूरी सड़क को कवर करके चलते हैं।

ये भी पढ़ें : Parliament Live Updates: संसद में विपक्षी सांसदों का फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित