ईशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल मे पिछले कुछ दिनों से धुंध का कहर देखने को मिल रहा है। धुंध के कारण रोजाना हादसे हो रहे है। आज कर्णलेक के पास सुबह बाइक से डयूटी पर जा रहे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और परिजनों को सूचना दे दी गई।
जानकारी के अनुसार तरावड़ी निवासी रतन (40) राईस मिल में सुपरवाईजर के रूप में काम करता था। रतन मुलरूप से उतराखंड का रहने वाला था। वह काफी समय से तरावड़ी में रह रहा था।
रतन आज सुबह वह बाइक पर सवार होकर डयूटी पर जा रहा था। जैसे वह कर्णलेक के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रतन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस जांच अधिकारी बंसीलाल ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कर्णलेक पर कोई हादसा हो गया है। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान रतन निवासी तरावड़ी के रूप में हुई है। हादसा किस वाहन के साथ हुआ है इसकी जांच की जाएगी। परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें :छोटे बच्चों की सेहत का कैसे रखें ध्यान
ये भी पढ़ें : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्याम शुक्ला ने संभाला कार्यभार
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…