इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के निसिंग स्थित हरियाणा राइसमिल के पास कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार देर शाम उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
एक तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार खैड़ा कोरट (बिहार) निवासी 35 वर्षीय अमरजीत पिछले चार-पांच साल से निसिंग के हरियाणा राइसमिल में लेवर कांट्रेक्टर के रूप में काम करता था। वह गतदिनों दुकान से सब्जी लेकर राइसमिल में जा रहा था। जैसे ही वह राइसमिल के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमरजीत सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोमवार देर शाम को इलाज के दौरान अमरजीत ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे ने चार मासूम बेटियों से पिता का साया छीन लिया
अमरजीत चार बेटियों का पिता था। अमरजीत ही था जो घर में कमाने वाला था। इस हादसे ने चार मासूम बेटियों से पिता का साया छीन लिया है। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।पुलिस जांच अधिकारी सवदेश ने बताया कि परिवार की तरफ से जो ब्यान दिए जाएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बिजली उपभोक्ता करवाएं अपने कनेक्शन को पीपीपी आईडी से लिंक : अमित खत्री
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook