एक रात की बारिश ने की राजधानी की रफ्तार धीमी

0
319
One night's rain slowed down the pace of the capital
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग द्वारा बुधवार से 6 दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया था जो की सही साबित हुआ है। बुधवार देर रात हुई तेज बारिश ने दिल्ली वालों को गर्मी से राहत दिलाई हैै। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से दिल्ली वालों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वही फिर एक बार दिल्ली में कई जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है।

दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना

बुधवार देर रात हुई भारी बारिश ने गुरुवार को दिल्ली का मौसम सुहाना कर दिया। पहले के मुकाबले कम गर्मी महसूस की गई और लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन जगह-जगह जलजमाव के कारण फिर एक बार लोग परेशान तो हुए। साथ ही जलजमाव को लेकर किया गया प्रबंध एक बार फिर से फेल नजर आया। दरअसल दिल्ली में हुई बारिश के कारण दिल्ली की रफ्तार गुरुवार सुबह थोड़ी धीमी पड़ गई जिसके कारण जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। दिल्ली के पांडव नगर रोड और भैरव बाबा रोड पर बारिश के बाद  जलजमाव देखने को मिला। यहां से गुजरने वाले लोग काफी परेशान दिखाई दिए तो वही यहां पर ट्रैफिक जाम होने के कारण सुबह सुबह दफ्तर पहुंचने में लोगों को देरी भी हुई।

तेज हवाओं के साथ दिल्ली में अच्छी बारिश दर्ज

गुरुवार देर रात तेज हवाओं के साथ दिल्ली में अच्छी बारिश दर्ज की गई । मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में अगले 6 दिनों तक गरज केे साथ बारिश हो सकती है जो कि सही साबित हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद जताई थी।भारतीय मौसम विभाग द्वारा हल्की बारिश होने की चेतावनी के साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी ने दिल्ली वालों को परेशान कर रखा था और 1 जून से ही दिल्ली में बारिश का इंतजार लोगों को था।