जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। जम्मूकश्मीर में सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने कुलगाम के वानपोरा इलाकेको घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करनेको कहा लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। यह अभियान भारतीय सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नेचलाया। इससे एक दिन पहले ही गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद व हिजबुल मुजाहिदीन की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। एक फिदायीन हमले की साजिश को नाकाम कर ते हुए सुरक्षाबलोंने विस्फोटक भरी कार को पकड़ लिया था । राजपोरा इलाकेमें 45 किलो आईईडी से लदी थी यह कार। जिसे पकड़ने के बाद सुरक्षाबलों ने निष्क्रीय किया।