अंबाला सिटी। कोरोना संक्रमण के केसों में कमी आई है पर मौतों पर लगाम नहीं लग रही है। एक और इंसान संक्रमण के खिलाफ जंग हार गया। इसके संग ही कोरोना के नए 16 संक्रमितों की पहचान हुई है। जिले में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 109 हो गई। शनिवार को 23 पुराने मरीजों ने कोविड से जंग जीती और डिस्चार्ज कर दिए गए। इसी के साथ ही अब जिले में केस डबल होने की रफ्तार 241 दिन हो गई है। पर यही समय है जब सबको इस संक्रमण के प्रति सावधान रहना है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि खतरा टला नहीं है। एतिहात रखना जरूरी है।
वेंटीलेटर पर थे हो गई मौत
छावनी के एक 57 साल के व्यकित को हाइपरटेंशन और शुगर की बीमारी थी। वह कोरोना से संक्रमित हुए और उनकों अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पर तबियत ज्यादा खराब होने पर वेंटीलेटर पर रखा गया। पर वह कोरोना से जंग हार गए।
सिटी से 5 तो कैंट से आए 4 केस
शनिवार को आए 16 केसों की बात करें तो इनमें से सिटी के 5 केस हैं। वहीं कैंट से 4 केस सामने आए है। इसी तरह 1 केस शहजादपुर और एक केस चौडमस्तपुर से मिला है। साथ ही एक केस बरड़ा और 4 नारायणगढ़ से हैं। इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 हजार 813 हो गया है।
23 मरीजों ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में शनिवार को कोरोना से 23 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर जंग जीती। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 8 हजार 509 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना का रिकवरी रेट 96.55 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 195 रह गए है।
वर्जन
आज कोरोना संक्रमित एक महिला की जान गई है। वहीं नए 23 केस सामने आए हैं और 28 मरीज कोरोना से ठीक हुए है।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.