नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
थाना सदर महेंद्रगढ़ के क्षेत्र गांव खातौद से महिला का अपहरण करने के मामले में स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपित रामअवतार वासी बनाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रचने में शामिल था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद
इससे पहले मामले में कार्यवाही करते पुलिस द्वारा नौ आरोपितों मुरारी लाल वासी शोहपुर थाना मुंडावर राजस्थान, कृष्ण वासी बसई चौहान थाना हरसोरा राजस्थान, उदयपाल वासी कल्याणपुरा थाना बहरोड़ राजस्थान, नवल किशोर वासी सबलगढ़ थाना मुंडावर राजस्थान, बलवान वासी बलाना महेंद्रगढ़, विजय वासी पांचनौता नांगल चौधरी, थावरमल उर्फ देवा वासी चेचिका नांगल थाना पनियाला राजस्थान, सिद्धार्थ वासी शोहपुर थाना मुंडावर राजस्थान और गजेंद्र उर्फ गज्जू वासी नारनौल को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान पूछताछ कर वारदात में प्रयोग किया गया अवैध हथियार, लाठी-डंडे बरामद किए गए थे। पुलिस द्वारा आरोपित मुरारी से वारदात में प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस, आरोपित कृष्ण व बलवान से एक-एक डंडा, आरोपित नवल किशोर व उदयपाल से एक-एक बुलेरो गाड़ी और आरोपित थावरमल से एक अवैध देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी।
आरोपित एक महिला को उठाकर ले गए
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम को सूचना मिली की खातौद गांव में गोली चल गई है और गोली चलाने वाले आरोपित एक महिला को उठाकर ले गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि कुछ लोगों ने खातौद गांव में कुछ व्यक्तियों ने हथियार से हमला कर एक महिला को घायल कर दिया और एक महिला को उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव कार्रवाई शुरू कर दी।
महेंद्रगढ़ खातौद गांव में गोली चलाकर घायल करने और महिला का अपहरण करने के मामले को जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस को तुरंत प्रभाव से महिला को ढूंढने के सख्त निर्देश दिए और आरोपितों को पकड़कर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए थे। जिनके तहत स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम द्वारा वारदात में शामिल आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : गौशाला बुचियावाली स्थित हनुमान जी के धाम पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन