One more accident – 24 migrant laborers killed, many injured in collision between Trola and DCM in UP: एक और हादसा- यूपी में ट्रॉला और डीसीएम की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, कई घायल

0
315

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन में लगातार प्रवासी श्रमिकों का अपने घर की ओर पलायन जारी है। इस पलायन के कारण अबतक कई हादसे हुए हैं और उनमें श्रमिकों की जान गई है। आज सुबह भी इस ऐसा ही भीषण हादसा हुआ। यूपी के औरैया जिले मेंदिल्ली-कोलकाता हाईवे पर मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से 24 श्रमिकों की मौत हो गईऔर कई घायल हो गए हैं। 22 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत होने के कारण 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है। यह घटना औरैया कोतवाली क्षेत्र के चिरूहुली के पास की है। एक-एक कर चूने में दबे शवों को निकाला जा रहा है। डीसीएम गाजियाबाद से 20 मजदूरों को लेकर मध्यप्रदेश के सागर जा रहा था। जबकि चूना लदा ट्रॉला राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए चला था। इसमें करीब 70 मजदूर सवार थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कमिश्नर और आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। सीएम की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की ।