राजकीय महिला महाविद्यालय में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप आयोजित

0
227
One Life Road Safety Camp organized in Government Women's College

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन के मार्गदर्शन में आज राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानचंद राणा की अध्यक्षता में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप आयोजन किया गया।

वाहन का इंश्योरेंस हमेशा करवा कर रखें

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता प्रवीण चौधरी ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। अपने वाहन का इंश्योरेंस हमेशा करवा कर रखें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में ले जाएं। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सेक्शन 134 ए के तहत जो व्यक्ति घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाता है उसे पुलिस द्वारा किसी प्रकार प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।

प्रवक्ता डॉ. ममता शर्मा ने आने वाली टीम का धन्यवाद किया व बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर कानूनी स्वयंसेवक संदीप अग्निहोत्री ने छात्रों को रोड सेफ्टी के पालन करने के बारे में शपथ दिलवाई।

ये भी पढ़ें : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में सूरज स्कूल बलाना में मनाया गयां विश्व छात्र दिवस

ये भी पढ़ें : हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह को एथिक्स इन स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 से किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook