बेटे की शादी पर गोशाला को एक लाख रुपये

0
340

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्थानीय श्री गोशाला रजि. में हरियाणा गोसेवा आयोग के अनुदान से निर्मित टीनशेड का उद्घाटन समाजसेवी विजयकुमार सिकन्दरपुर (झज्जर) और डॉ. भूपसिंह यादव ने किया ।
समाजसेवी विजय ने गोशाला को 1,11000 ? (एक लाख ग्यारह हजार रुपये) नकद भेंट किए । डॉ. भूपसिंह ने भी अपने बेटे की शादी में एक लाख रुपये भेंट किए थे तथा वे समय-समय पर गोशाला में अपना सहयोग करते रहते हैं।
गोशाला प्रधान कैप्टन सुरेन्द्र सिंह यादव ने दानी सज्जनों का धन्यवाद किया तथा गोशाला की ओर से पगड़ी व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर राव बंशीसिंह, जिला गोशाला संघ के प्रधान नंदकिशोर ठेकेदार, महाबीर सिंह, सत्यनारायण बोहरा, डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. रामौतार यादव, करतार साहब, डॉ. संदीप, डॉ. राजेन्द्र यादव, डॉ. शमशेर सिंह, अमरसिंह सोलंकी, डॉ. सुरेन्द्र आदि उपस्थित थे।