नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन की ओर से कहा गया कि कोरोना वायरस के मामलों की डबलिंह होने में 12.2 दिनों का समय लग रहा है। पहले यह समय 10.9 दिन था जो अब बढ़कर 12.2 दिन हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को प्रवासियों और विदेश से आने वालोेंको देखते हुए सर्तकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने की आवश्यकता पर बल दिया। डा.हर्षवर्धन के अनुसार देश में इस समय कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौत की दर दर 3.2 प्रतिशत है और उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या की दर वर्तमान में 31.74 प्रतिशत है और इसमें निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्धन ने कहा कि बेहतर निगरानी के लिए, वापस आए सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में मंगलवार रात आठ बजे तक कोविड-19 से होने वाली मौत के मामलों की संख्या बढ़कर 2,293 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,756 हो गई। उन्होंने कहा कि सोमवार तक कोविड-19 के 2.37 प्रतिशत मरीज आईसीयू में थे, 0.41 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर थे और 1.82 प्रतिशत मरीज आॅक्सीजन पर थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जांच करने की क्षमता बढ़कर प्रतिदिन एक लाख हो गई है और इसमें 347 सरकारी और 137 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।