प्रवीन दतौड़, सांपला:
गांव कंसाला में शराब ठेके के पास स्थित एक चिकन कार्नर पर सोमवार आधी रात को गोलीबारी हुई। इसमें चिकन कार्नर संचालक करीब 35 वर्षीय सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोनू को 5 गोलियां लगी बताई जा रही हैं। वहीं इसी वारदात में सोनू के चचेरे भाई कुलदीप और सुनील को भी गोली लगी है। दोनों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। फिलहाल इस मामले में आईएमटी थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है और गांव के ही युवक पर अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। घायल सुनील के पिता जयकवांर ने बताया कि गांव के ही एक युवक से सुनील का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उसके चचेरे भाई सोनू और कुलदीप भी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान गांव का ही युवक नन्नू अपने साथियों के साथ आया और उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुलदीप व सुनील गोली लगने से घायल हो गए। कंसाला गांव में सोनू अपना चिकन कार्नर शाप चलाता है। घायल कुलदीप गांव में केबल चलाता है। उनका कहना है कि नन्नू आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और उनकी उसके साथ कोई भी रंजिश नहीं है। घटना की सूचना के बाद आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस के साथ रोहतक पीजीआई पहुंचे और घायल के बयान दर्ज किए। कुलदीप सिंह का कहना है कि शराब के ठेके को लेकर कोई विवाद हुआ है। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। वह मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या करने वाला आरोपी गांव का ही बताया गया है।