इशिका ठाकुर, करनाल:
निगदू के पास बाइक सवार मामा-भांजे को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मामा-भांजा बुरी तरह से घायल हो गए। इस हादसे में मामा जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के अनुसार हथीरा गांव निवासी सुल्तान सिंह व भांजा मुकेश मजदूरी का काम करते थे। दोनों मजदूरी करके देर शाम को हथीरा गांव जा रहे थे।

परिवार व रिश्तेदारों में मातम का माहौल

इस दौरान जैसे ही वह निगदू के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजा मुकेश घायल हो गया। पुलिस ने सुल्तान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार व रिश्तेदारों में मातम का माहौल है।

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook