पठानकोट : ट्राला व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत

0
362

राज चौधरी, पठानकोट : 
दस टायरी ट्राला व एक मोटरसाइकिल की टक्कर होने से एक की मौत व दो लोग घायल हो गए है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर घरोटा में लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उधर स्थानीय स्तर पर एंबुलेंस ना होने के चलते रेफेर घायलों को आधा घंटा इंतजार एम्बुलेंस बाहर से आने में परेशान होना पड़ा।

घरोटा दीनानगर मार्ग पर पड़ते गांव खनी खुई के तीखे मोड़ पर दस ट्यरी ट्राला जो कि दीनानागर से घरोटा की तरफ आ रहा था। जबकि विपरीत दिशा से जंगल भवानी को मोटर साईकल सवार 3 युवक टाइल पत्थर लगाने जा रहे थे तो तीखा मोड़ व तेज ट्राला होने से उनमें टक्कर हो गई। जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायल लोगो को उपचार के लिए सीएचसी घरोटा में लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत अनुज और पप्पू को गंभीर चोटें के चलते सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उधर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज सुरिंदर कुमार ने कहा कि मृतक की पहचान शंकर निवासी बिहार जिला नागदा के तौर पर हुई है। जबकि ट्रक व ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।