भिवानी: वैक्सीनेशन शिविर में 152 ने ली कोविशील्ड की डोज: बोर्ड अध्यक्ष

0
669
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
पवन शर्मा, भिवानी:
कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा बोर्ड कार्यालय परिसर में आज वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. (प्रो०) जगबीर सिंह एवं सचिव  राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए शिक्षा बोर्ड परिसर में आज टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग, भिवानी की टीम द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु 152 अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया।
 उन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण शिविर में बोर्ड कैम्पस में रह रहे अधिकारी/कर्मचारी के अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय के नजदीक लगती कालोनियों के लोगों द्वारा भी टीकाकरण का लाभ लिया गया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड कार्यालय द्वारा इससे पूर्व भी कई बार टीकाकरण शिविर का आयोजन करवाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि यह टीका संक्रमण से बचाव हेतु पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। कोविड-19 के बचाव को लेकर हर किसी को यह टीकाकरण करवाना चाहिए, ताकि कोविड-19 की इस महामारी से व्यक्ति खुद भी बचे और अपने परिवार के साथ समाज के लोगों को भी बचाने का काम करें। कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथों को धोना, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा।