One hour before death she said to take fee one rupee tomorrow: मृत्यु से एक घंटे पहले बोली कल अपनी फीस एक रुपए ले जाइए-हरीश साल्वे

0
265

नई दिल्ली। सुषमा स्वराज अपने अंतिम क्षण तक एक्टिव रहीं। किसी को भी यह विश्वास न हीं हो रहा था कि सुषमा अब हमारे बीच नहीं रहीं। इसमें एक बड़ा नाम हरीश साल्वे का है। अपनी मृत्यु से एक घंटे पहले ही उनसे बातचीत की। मंगलवार की देर शाम एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। सुषमा स्वराज ने भारत के टॉप वकील और इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण जाधव मामले में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे को आकर एक रुपये बतौर फीस ले जाने को कहा था। हरीश साल्वे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि निधन से एक घंटे पहले उनसे बात हुई और उन्होंने कहा कि अपनी एक रुपए फीस ले जाइए। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे 8.50 बजे बात की। यह हमारे बीच काफी इमोशनल बातचीत थी। उन्होंने मुझे आने और मिलने को कहा। उन्होंने कहा कि मुझे आपको केस में जीत हासिल करने के लिए आपकी फीस देनी है। मैंने भी कहा कि जरूर, मैं आकर अपना अनमोल फीस लूंगा। उन्होंने मुझे कल 6 बजे बुलाया था।
बता दें कि पिछले महीने इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने पाकिस्तान को कहा था कि वह कुलभूषण को कंसुलर एक्सेस मुहैया कराए, जिसका वह विरोध कर रहा था। साथ ही कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी और फिर से पाकिस्तान को विचार करने को कहा था।

  • TAGS
  • No tags found for this post.