One eye missing from dead body in mortuary:  मर्चरी में डेड बॉडी से एक आंख गायब

0
543

एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर लगाम लगाने और आम इंसान आवाम को सुरक्षित रखने का दावा करते हैं, वही उन्हीं के गृह जनपद में डेड बॉडी के आंख गायब हो जाती है, और इसका किसी को कुछ पता नहीं चलता, कोई कहता है, चूहा कुतर गया, तो कोई कहता है, हमें नहीं पता, यहां तो मुर्दे भी नहीं सुरक्षित। मर्चरी से महिला के डेड बॉडी से एक आंख गायब हो गई । यह खौफनाक तस्वीरें हैं मुख्यमंत्री के गृह जनपद के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मर्चरी की जहां पर महिला की मौत के बाद जब पोस्टमार्टम से बॉडी निकलती है तो उसका एक आंख गायब रहता है मामला संज्ञान में आने के बाद हड़कंप जाता है । यूपी के गोरखपुर में खुदकुशी करने वाली एक महिला की आंख गायब होने से सनसनी फैल गई है, आंख कहां से कैसे गायब हुई है, यह स्थिति स्पष्ट नहीं है, हालांकि पुलिस का कहना है, कि उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया, तब तक सब ठीक था, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था, उसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं पता है, वहीं आशंका जताई जा रही है, कि पीएम हाउस में मौजूद चूहों ने महिला की आंख कुतर दी है, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, आखिर महिला की एक आंख गायब कैसे हुई है, आपको बतादे, कि गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर नंबर दो चौहान टोला में गुरुवार की देर रात अनुराधा उर्फ रानी नामक महिला की पंखे से लटकती हुई लाश मिली थी, रात में दस बजे के करीब पति कमरे में गया, तो शव को लटका देखकर पुलिस को सूचना दी,पति नीतेश चौहान का कहना था, कि अनुराधा ने गुस्से में आत्महत्या कर ली है, हालांकि अनुराधा की मां ने दहेज हत्या का आरोप लगाया था, मां बेली देवी की तहरीर पर पुलिस ने पति नितीश के अलावा  भाष, पन्ना, रामप्रवेश, शनि, शिवचन्द , लक्ष्मी, पूनम, निर्मला, शान्ति सहित दस लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में केस दर्ज किया था ।-

सुशील कुमार