Shahzadpur के नजदीक NH 344 पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत,एक घायल

0
650
नवीन मित्तल,शहजादपुर:
Shahzadpur के साथ लगते NH 344 पर एक कार व मोटरसाइकिल रेहड़ी में टक्कर से रेहड़ी सवार 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया। टक्कर लगने से कार व रेहड़ी सड़क से नीचे गड्ढों में जा गिरी। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार गुजरेहड़ी उत्तर प्रदेश के रहने वाले निमुदिन ने शहजादपुर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को मैं अपने पिता उमरदीन व चाचा अनीश के साथ अपने गांव से पिंजौर शादी में भात भरने जा रहे थे
कि जब बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे के करीब हम शहजादपुर के नजदीक पहुंचे तो साहा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने हमारी मोटरसाइकिल रेहड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण हमारी रेहड़ी सड़क किनारे गड्डों में जा गिरी और मेरे पिता जी को कार भी घसीटते हुए गड्ढों में गिर गई। शिकायत में बताया कि मेरे पिता उमरदीन की मौके पर ही मौत हो गई और चाचा व मैं घायल हो गए,राहगीरों ने हमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर पहुंचाया जहां से मेरे चाचा को अम्बाला सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। शिकायत में बताया कि पता करने पर मालूम हुआ कि कार नवीन निवासी चंडीगढ़ चला रहा था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।