Palwal News: पलवल में दो गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत

0
142
पलवल में दो गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत
पलवल में दो गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत

Palwal News (आज समाज) पलवल: पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर दो गाड़ियों की आपसी टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, कोकिलावन शनिदेव धाम के दर्शन कर बाइक से लौट रहे दो भाइयों की एक दूसरी गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 37 सराय (फरीदाबाद) निवासी मोहित सिंघल ने दी शिकायत में कहा कि वह अपने भाई राहुल सिंघल के साथ बाइक पर जब दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था। वे नेशनल हाईवे-19 पर बाइक से करमन बॉर्डर पहुंचे तभी पीछे से स्पीड में आ रही एक गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बैठा वह दूसरी तरफ उछल कर जा गिरा, जबकि उसका भाई राहुल सड़क पर गिर गया और गाड़ी का टायर राहुल के ऊपर से गुजर गया। जिससे मौके पर ही राहुल ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना होडल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भेज दिया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।