आत्मरक्षा के तहत सैनी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय वर्कशॉप का हुआ आयोजन

0
566

संजीव कुमार, रोहतक:

भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा शनिवार को सैनी गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लड़कियां कैसे करें अपनी आत्म सुरक्षा के तहत एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । वर्कशॉप में ट्रेनर राकेश वधवार ने लड़कियों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए  उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है छोटी-छोटी ट्रिक से हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं । इस मौके पर पर प्रांतीय प्रकल्प संयोजिका मंजू बिंदल व सीमा शर्मा ने लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने की बात कही उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है, उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही हम अपनी रक्षा कर सकते हैं और जीवन को बेहतर बना सकते हैं । इस अवसर पर  रोहतक शाखा द्वारा शोभा जैन के सहयोग से एक बच्चे को गोद लिया गया जिस की सारी पढ़ाई लिखाई व अन्य खर्च शाखा द्वारा किया जाएगा । इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य संगीता अरोड़ा, शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, शाखा सचिव विक्रांत शर्मा, अशोक ठकराल, दिनेश बिंदल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।