शहजादपुर : पतरेहड़ी में किया गया एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

0
498

नवीन मित्तल, शहजादपुर :

पतरेहडी में युवा क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 32 टीमों ने भाग लिया ।इस मौके पर युवा किसान नेता प्रताप पतरेहडी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की | प्रताप ने युवाओ का होसंला बढ़ाते हुआ कहा युवा शक्ति यदि अपनी ताक़त को सही दिशा में इश्तेमाल करे तो वह अपने समाज और देश को उन्नति की ओर ले जा सकती हैं ।उन्होंने कहा कि समाज को आज नशा मुक्त करने के लिए युवा को आगे आना होगा और समाज में फैली हर कुरीति को दूर करने का प्रयास करना होगा। उन्होंने अपने गाँव के युवा की भी तारीफ़ की और कहा की उनकी यह पहल आज सभी युवाओं को खेल के प्रति जागृत करेगी तथा उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल भावना से खेले । इस मौके पर आयोजकों ने युवा किसान नेता प्रताप पतरेहडी का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया । इस मौके पर सुमित राणा, सोनू पंडित, विकी राणा, सिल्ली राणा ,अखिल राणा, मनु राणा, नितेश गर्ग ,मिलन राणा, हर्ष धिमान आदि मौजूद रहे ।
फोटो,0013,खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते किसान नेता प्रताप राणा।