भारत में मॉरीशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया और अपनी संवेदना प्रकट की। गृहमंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया है। मॉरीशस केपूर्व प्रधानमंत्री के िनधन पर भारत सरकार ने उन्हेंसम्मान देते हुए एक दिन का राजकीय शोक शनिवार को घोषित किया है। शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उन सभी इमारतों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा।