Sports Stadium Chautala Road Siwah : हरियाणा पुलिस और ग्राम पंचायत सिवाह के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
225
Sports Stadium Chautala Road Siwah
  • प्रतियोगिता में गांव सिवाह की टीम विजयी रही, जबकि हरियाणा पुलिस का भी प्रदर्शन बेहतर रहा
Aaj Samaj (आज समाज),Sports Stadium Chautala Road Siwah, पानीपत : हरियाणा पुलिस और ग्राम पंचायत सिवाह के संयुक्त तत्वावधान में खेल स्टेडियम चौटाला रोड सिवाह (Sports Stadium Chautala Road Siwah) में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शिवाह के सरपंच सुनीता कादियान रही, जबकि अध्यक्षता जिला पुलिस हेड क्वार्टर के डीएसपी सतीश गौतम ने की। मुख्य अतिथि सरपंच सुनीता कादियान ने कहा कि खेलों से जहां तन मन स्वस्थ रहता है, वहीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से पुरस्कार स्वरूप अच्छी धनराशि और सरकारी नौकरी भी मिलती है। यही नहीं हरियाणा को जहां भारतीय खेलों की जननी कहा जाता है, वहीं आज हरियाणा के खिलाड़ी देसी विदेशी सभी प्रकार के खेलों में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
Sports Stadium Chautala Road Siwah

ग्राम पंचायत की ओर से भविष्य में भी खिलाड़ियों को पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा

उन्होंने कहा कि गांव सिवाह में इस समय जहां फुटबॉल, कबड्डी, रस्सा कस्सी और क्रिकेट की टीम प्रतिदिन अभ्यास करती है, वहीं नए खिलाड़ियों को भी पूर्व खिलाड़ियों और ग्राम पंचायत की ओर से प्रेरित किया जाता है और इस कार्य को संपन्न करवाने में पूर्व सरपंच और आर्य बाल भारती के प्रधान रणदीप आर्य का भी उन्हें पूर्ण सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा समाज को यदि नशे से बचाना है तो भारत में खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से भविष्य में भी महिला और पुरुष खिलाड़ियों को पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। आज की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता हरियाणा पुलिस और गांव सिवाह की रक्षा कस्सी टीम के बीच हुई इस प्रतियोगिता में गांव सिवाह की टीम विजयी रही, जबकि हरियाणा पुलिस का भी प्रदर्शन बेहतर रहा। इस अवसर पर नंबरदार जगदीप कादियान, कपिल आर्य, राजवीर कादियान, रविंद्र प्रधान, मोनू और रविंदर करहंस भी मौजूद रहे।