Aaj Samaj (आज समाज), Seminar On Child Abuse, पानीपत : सोमवार को आर्य कॉलेज की महिला विकास प्रकोष्ठ व विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बाल दुर्व्यवहार विषय पर सेमिनार का आयोजन करवाया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर बाल महिला संरक्षक समिति, रोहतक के पूर्व चेयरमैन डॉ. राज सिंह सांगवान व कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन, अमेरिका के सहयोगी और एमडीडी रोहतक व झज्जर के जिला प्रभारी डॉ. विकास जैन ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व कॉलेज की महिला विकास प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अनुराधा सिंह व मीनल तालस ने मुख्य अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

जनजागरूक कार्यक्रमों मे विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापकों को भी अवश्य भाग लेना चाहिए

प्राचार्य जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार जनजागरूक कार्यक्रमों मे विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी अवश्य भाग लेना चाहिए और समाज में भी जागरूकता फैलानी चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ. राज सिंह ने बाल दुर्व्यवहार, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल यौन शोषण जैसे गंभीर विषयों पर विद्यार्थियों से विस्तार में चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में सजग और सावधान रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें स्कूल व कॉलेजों में विद्यार्थियों को इन विषयों से अवगत करवाना चाहिए जिससे वे केवल सही जानकारी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।