Arya Bal Bharti Public School : एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
330
Arya Bal Bharti Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में हरियाणा योग आयोग आयुष विभाग हरियाणा जिला प्रशासन पानीपत एवं आर्य बाल भारती स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य रहे। प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर विकास सक्सेना, आर्य समाज के जिला मीडिया प्रभारी ओम दत्त आर्य जिला कार्यक्रम अधिकारी आयुर्वेद महिपाल बंसल और योग विशेषज्ञ नीलिमा रानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। स्कूल के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी का स्वागत किया और डीपी जगदीश चहल ने सभी का धन्यवाद किया और विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर किसान मजदूर और गरीबों के मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम की जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर सतपाल ने दी शिविर को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान एडवोकेट रणदीप कादियान ने कहा कि वेद विश्व के सबसे प्राचीन ग्रंथ हैं और आयुर्वेद भी वेदों का उपवेद है जिसमें मनुष्य के 100 साल के जीवन को स्वस्थ व सुरक्षित बनाने के सभी विधि विधानो का अध्ययन किया जाता है। जिला आयुष विभाग के चिकित्सालय और कार्यालय में आकर आयुष विभाग की सेवाओं का निशुल्क लाभ उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें  : Jan Shiksha Adhikar Manch कैथल का धरना 423 वें दिन भी रहा जारी

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook