फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोपी विषय पर एक दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन

0
327
One Day Hands On Training
One Day Hands On Training

संजीव कौशिक, Rohtak News : पीजीआईएमएस रोहतक की एमआरयू यूनिट द्वारा फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोपी विषय पर एक दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन एमआरयू में किया गया। इस ट्रेनिंग का आयोजन एमआरयू की नोडल अधिकारी डॉ सिम्मी ख़रब के दिशा निर्देशन किया गया।

ये भी पढ़ें : डीसी ने कैंप कार्यालय में सुनी लोगों की शिकायतें

फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोपी के बारे में विस्तृत जानकारी

One Day Hands On Training
One Day Hands On Training

इस ट्रेनिंग में पीजीआईएमएस रोहतक के माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, ओरल पैथोलॉजी एवं फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग में वक्ताओं के रूप डीएसएस इमेजटेक प्राइवेट लिमिटेड के एप्लीकेशन विशेषज्ञ डॉ अनिर्बन बोस एवं सर्विस मैनेजर अमित तिवारी ने शिरकत की। मंच सञ्चालन विपुल शर्मा ने किया । ट्रेनिंग में पहुंचने पर एमआरयू यूनिट के कोऑर्डिनेटर्स ने वक्ताओं का गमला भेंट कर स्वागत किया।ट्रेनिंग के प्रथम सत्र में ड़ॉ अनिर्बन बोस ने फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोपी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मेडिकल रिसर्च में उसकी उपयोगिता का जिक्र किया और बताया कि फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोपी घातक बिमारियों का पता करने में मदद करता हैं।

इसके पश्चात दूसरे सत्र में प्रतिभागियों को फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोप उपकरण को दिखा कर उसके बारे में सभी जानकारियों को साँझा किया और सभी को बताया की इसके किस भाग का प्रयोग किस तरीके से किया जाता हैं।

प्रतिभागियों को दिए गए सर्टिफिकेट

वक्ताओं ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। अंतिम स्तर में डीन छात्र कल्याण विभाग डॉ गजेंद्र सिंह एवं एमआरयू की नोडल अधिकारी डॉ सिम्मी ख़रब ने वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। इस अवसर पर एमआरयू की समान्यविका डॉ अंजलि वर्मा, रिद्धि बजाज एवं विभाग का स्टाफ मौजूद रहा ।

Connect With Us: Twitter Facebook