One Day Cleanliness Drive, आईबी कॉलेज में एनसीसी तथा एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया

0
317
One Day Cleanliness Drive
One Day Cleanliness Drive
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
One Day Cleanliness Drive: आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में एनसीसी तथा एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज प्रांगण में एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। इसका शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया। प्राचार्य ने कहा कि अपने आस-पास साफ़ सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हमारा वातावरण साफ होगा तो हम स्वस्थ रह सकेंगे। इसलिए प्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने कहा कि एनएसएस तथा एनसीसी इकाई समय समय सामाजिक कार्य करती रहती है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सड़क सुरक्षा सप्ताह, साक्षरता अभियान, पौधारोपण, प्रदूषण नियंत्रण रैली, मतदाता जागरूकता अभियान आदि। One Day Cleanliness Drive

 

 

One Day Cleanliness Drive
One Day Cleanliness Drive

अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें

इस सफाई अभियान में छात्र छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर एनसीसी के लगभग 40 कैडेट्स तथा एनएसएस के लगभग 50 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया तथा कॉलेज के विभिन्न हिस्सों की सफाई की। एनसीसी के प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश कुमार ने प्राचार्य महोदय को सम्मान स्वरूप एक पौधा भेंट किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने बताया कि बिना सफाई के हम विभिन्न बीमारियों के शिकार भी हो सकते हैं। यह हम सब का कर्तव्य है अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। एन.सी.सी. प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रो. राजेश ने बताया कि इस प्रकार के अभियान सामाजिक जागरूकता के लिए परम आवश्यक है। इस अवसर पर प्रो. सुरेंद्र देशवाल, प्रो. नीतू भाटिया, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. रितु भारद्वाज, प्रो. मंजली आदि मौजूद रहे। One Day Cleanliness Drive