One Day Camp
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
One Day Camp : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन व सूर्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय सार्वजनिक प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग केंद्र में किया गया।
वैदिक हवन से शिविर का शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ वैदिक हवन के साथ हुआ। इस शिविर के आयोजक व इंटरनेशनल नेचरोपैथी आॅगेर्नाइजेशन के जिला संयोजक डॉ. भंवर सिंह कसाना ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में दक्षिण हरियाणा के 200 से अधिक प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता परम श्रद्धेय स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने की तथा शिविर में अतिथि महेंद्रगढ़ के उपमंडल अधिकारी दिनेश कुमार रहे व विशिष्ट अतिथि ओम साई स्कूल के चेयरमैन रमेश सैनी, कैप्टन राजेंद्र खेड़ा रहे।
लोगों से की प्राकृतिक आहार की वकालत
इस शिविर के मुख्य वक्ता मीरपुर यूनिवर्सिटी के योग विभाग से डॉ. धर्मवीर यादव सलोनी रहे। उन्होंने शिविर में आए हुए लोगों को प्राकृतिक आहार व प्राकृतिक जीवन शैली, प्राकृतिक घरेलू चिकित्सा विधियों से अवगत करवाया। इस दौरान हर वर्ष की भांति सभी प्रकृति प्रेमियों ने प्रकृति की गोद में आकर शरीर पर औषधीय युक्त मिट्टी लेपन कर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आपसी भाईचारे ,सौहार्द्पूर्ण शांति का संदेश दिया । कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर भंवर सिंह ने बताया कि शिविर में आए सभी लोगों के लिए प्राकृतिक आहार की भी समुचित व्यवस्था की गई।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान महेंद्र सिंह, भूपेंद्र गाहडा, सुरेंद्र आर्य दादरी, कंवर सिंह आर्य आनावास, मुकेश भट्टी, रंगराव पालडी, लक्की सीगड़ा, नरेश भूतपूर्व सरपंच सीहमा, प्राकृतिक चिकित्सक सुरेंद्र, न्यूरोपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर रोहिताश आर्य सीहमा, डॉ. तरुण बंसल, संदीप बसई, प्रमोद बेवल, प्रदीप निम्बेड़ीया, डॉ. संतोष, डॉ. कृष्णा, केशर देवी व सहायक चिकित्सक मनीष सीहमा, अन्नू, ईश्वर आढ़ती, गगन सैनी, कोच धर्मवीर सोनी, सुमेरसिहं मेघनवास सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे । अंत में डॉक्टर भंवर सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।