Aaj Samaj (आज समाज),One Day Book Exhibition Organized In IB College,पानीपत: आई. बी. कॉलेज में विभिन्न लेखकों और विषयों की विविधता से भरपूर एक दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंकेश्वर प्रकाश, परीक्षा नियंत्रक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने शिरकत की। प्रदर्शनी के शुभारंभ के बाद उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न लेखकों और विषयों पर जानकारी प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने किताबों को मानव का सबसे सच्चा दोस्त भी बताया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि पुस्तकों का विश्वास और ज्ञान का प्रचार-प्रसार हमारे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की पुस्तकों के प्रति रूचि में अभिवृद्धि करते हुए उनके ज्ञान को विस्तृत करना है। इसके प्रदर्शनी के संयोजक लाइब्रेरियन डॉ. प्रवीन कुमार रहे।

विद्यार्थियों को स्टडी वीसा, कैरियर काउंसलिंग और आईलेट्स आदि की जानकारी दी

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न प्रकाशकों जैसे ओरिएंट ब्लैकस्वान प्रा. लि.,  न्यू ऐज इंटरनेशनल प्रा. लि. पब्लिशर्स, नरोसा पब्लिशिंग हाउस प्रा. लि., टैक्समैन पब्लिकेशन प्रा. लि., एस. चांद एंड कंपनी लि., निर्मल बुक एजेंसी, खामा पब्लिशर्स, फ्रेंड्स पब्लिकेशन्स इंडिया, शारदा प्रकाशन, एस. एस. डी. एन. पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स और गायत्री परिवार शाखा पानीपत तत्वावधान शांतिकुंज हरिद्वार ने भाग लिया। जिन्होंने विभिन्न विषयों पर लिखी गई किताबों के एक अद्वितीय संग्रह को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए यह एक शिक्षाप्रद अनुभव था। इस प्रदर्शनी में वेस्टर्न ओवरसीज स्टडी अब्रोड प्रा. लि. ने भी भाग लिया उन्होंने विद्यार्थियों को स्टडी वीसा, कैरियर काउंसलिंग और आईलेट्स आदि की जानकारी दी। अंत में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने इस पुस्तक प्रदर्शनी को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए इसके संयोजक लाइब्रेरियन डॉ. प्रवीन कुमार एवं उनकी टीम सदस्य परमजीत, प्रीति, शिल्पा और महिपाल को बधाई दी।