एक करोड़ लोग 20 एवं 21 मार्च को जुड़ेंगे चुलकाना के साथ : सांसद संजय

0
316
Chulkana Dham
  • पूरे हरियाणा प्रदेश के साथ कनेक्ट होगा हमारा चुलकाना : सांसद
Aaj Samaj (आज समाज),Chulkana Dham, पानीपत :  नगर की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से आज पानीपत के सेक्टर 25 में जिम खाना क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संयुक्त रूप से सनातन धर्म संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी, दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा, करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज ने संबोधित किया। पानीपत नगर की मीडिया को संबोधित करते हुए सनातन धर्म संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी ने बताया की उत्सव को हम समालखा के चुलकाना धाम  में 20 एवं 21 मार्च  को तीर्थ चुलकाना के रूप में आयोजित करके पूरे चुलकाना धाम को तीर्थ बनाने के लिए संकल्पित हैं. कृष्ण रेवड़ी ने बताया की सैकड़ो झांकियां सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से प्रस्तुत की जाएगी सैकड़ो से अधिक खाने पीने के स्टाल लगाए जाएंगे।

चुलकाना धाम को किया जा रहा है तीर्थ क्षेत्र घोषित 

इस इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने बताया कि श्याम बाबा की प्रेरणा से चुलकाना धाम को तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। तीर्थ घोषित होने के साथी चुलकाना धाम के 20 किलोमीटर के दायरे में इसको धर्म सेवा क्षेत्र भी घोषित करने का संकल्प हमने लिया है, इसी संकल्प को सिद्ध की ओर करने के लिए 20 मार्च एवं 21 मार्च को भव्य श्री विराट श्याम फाल्गुनी महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें देश-विदेश की बड़े से बड़े कलाकार एवं राष्ट्र की महान संत विभूतियां भी इस कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए पधार रही हैं, जहां पर हमें कुमार विश्वास को सुनने का अवसर मिलेगा वहीं अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल कन्हैयालाल मित्तल के भजन पर भी हमें बाबा के साथ धुन लगाने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही मुंबई से मुंबई से राष्ट्र के कोने-कोने से श्याम भक्तों को शाम के साथ जोड़ने के लिए भजन कलाकारों को बुलाया गया है। 300 से ज्यादा खाने के स्तर लगाए जा रहे हैं। एक ही छत के नीचे 36 बिरादरी एक ही साथ बाबा का लंगर प्रसाद खाएंगे लगभग 10 से 15 लाख लोगों की आने की उम्मीद इस कार्यक्रम में है।

विश्व के मानचित्र पर चुलकाना धाम का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा

सांसद संजय भाटिया ने बताया कि विश्व के मानचित्र पर चुलकाना धाम का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसा इतिहास लिखा जाएगा कि इस रिकार्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाएगा। सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। 5000 वालंटियर श्याम भक्तों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। साथ ही 101 संतों का समागम भी हम सबको श्याम मंदिर चुलकाना में देखने को मिलेगा। ऐसा पहली बार होगा कि राष्ट्र की महान संत विभूतियां एक साथ एक मंच पर इकट्ठे होकर हम सबको राष्ट्रहित का संदेश देंगे। साथ ही हरियाणा के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान रहे हैं। मनोहर लाल खट्टर एवं संतों का एक मंच बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर को बटुक ब्राह्मण योग्य ब्राह्मण एवं साधु संत स्वस्ति वाचन करके आशीर्वाद देंगे पूरे पंडाल को लाइट में फूलों से सजाया गया है। समालखा में मानव ऐसा वातावरण हो गया है जैसे खाटू श्याम का सुंदर वातावरण हम सबको समय पर देखने को मिलता है।

लोगों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा निशुल्क चलाई जाएंगी

सांसद संजय भाटिया ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा निशुल्क चलाई जाएंगी, ताकि बच्चे बुजुर्ग ई रिक्शा के द्वारा मंदिर के प्रांगण में और कार्यक्रम में पहुंचे वृंदावन धाम से स्वामी के आनंद महाराज की अध्यक्षता एवं अयोध्या राम तीरथ न्यास की कोषाध्यक्षराष्ट्रीय संत गोविंद गिरी महाराज का पावन सानिध्य एवं आशीष बसंत जहां हमें सुनने को मिलेंगे वहीं सैकड़ो संतों के आशीष बच्चन भी इस कार्यक्रम में हमें सुनने को मिलेंगे। पूरे हरियाणा प्रदेश को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है। सांसद संजय भाटिया ने बताया की 2000 प्रोजेक्ट के द्वारा इस कार्यक्रम को हरियाणा के साथ जोड़ने का संकल्प हमने लिया है। सभी जिलों के अंदर प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे और साथ ही उन प्रोजेक्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा। साथ ही 5000 मोबाइल कनेक्शन के द्वारा इस कार्यक्रम को लाइव जोड़ा जाएगा, ताकि लगभग एक करोड़ लोग इस कार्यक्रम के साथ जुड़ जाए। इस अवसर पर दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माता ने बताया कि श्याम बाबा की कृपा से हम सबको चोकना धाम को तीर्थ बनाने के लिए जो संकल्प लिया है। वह सिद्धि की ओर अग्रसर है और बाबा की प्रेरणा सी है सब काम हो रहे हैं चुलकाना धाम में कैसा भाव और दिव्या मंदिर बनेगा इसके निर्माण एवं इसके विकास को देखने के लिए लोग देश-विदेश से आया करेंगे।

निगरानी के लिए एक पुलिस की टुकड़ी भी श्याम रथ के साथ चलेगी

रमेश माटा ने बताया साधु संतों को सेवा साधना केंद्र में पहले कराया जाएगा साथ ही सभी आए हुए मुख्य अतिथियों एवं साधु संतों को वहां पर भोग प्रसाद का आयोजन किया गया है। इसके बाद साधु संतों को मर्यादा के साथ लेकर मंच पर ले जाया जाएगा और मंच पर साधु संतों के आशीष वचन हजारों श्रद्धालुओं को सुनने का अवसर प्राप्त होगा की अवसर पर नगर के विधायक प्रमोद विजय ने कहा कि मैं अपनी ओर से आप सभी को चुलकाना का निमंत्रण देने आया हूं और बाबा के दरबार में ऐसा इतिहास लिखा जाएगा कि ना तो भविष्य में कभी होगा और ना ही पहले हुआ होगा चुलकाना धाम दिव्या तीर्थ के रूप में लोगों के मन में वास करेगा। सांसद संजय भाटिया ने बताया की एक शाम रथ उत्तर प्रदेश से तैयार किया गया है जो कि अनाज मंडी समालखा से श्रद्धालुओं के माध्यम से श्याम बाबा के मंदिर तक ले जाया जाएगा। जहां-जहां से यह रथ गुजरेगा श्रद्धालु उसे पर पुष्प वर्षा करके श्याम बाबा के दर्शन भी करेंगे। श्याम रथ को फूलों से सजाया गया है लाइटों से सजाया गया है और उसके निगरानी के लिए एक पुलिस की टुकड़ी भी श्याम रथ के साथ चलेगी।
लाखों प्रसाद की पैकेट भी शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को वितरण किए जाएंगे
इस अवसर पर विनोद धमीजा ने बताया कि श्याम रथ को संजय भाटिया भी खींचेंगे एवं साथ ही साथ लाखों प्रसाद की पैकेट भी उसे शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को वितरण किए जाएंगे। देसी घी का प्रसाद सेवा सदन पट्टी खिलाने में बनाया जा रहा है। इस प्रसाद को बनाने के लिए गुड़गांव एवं दिल्ली से कारीगर आए हैं। प्रसाद ऐसा होगा कि वह 6 महीने तक भी खराब नहीं होगा। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया विधायक प्रमोद विज, प्रधान कृष्ण रेवड़ी, रमेश माटा, हरिओम तायल,सुरेश काबरा, सुरेंद्र गर्ग पूर्व पार्षद प. वेद  पाराशर रविंद्र सैनी विनोद धमीजा यीशु गोयल डॉ. जगजीत आहूजा डॉ. गौरव श्रीवास्तव, महेश थारेजा, सरपंच सतीश छोकर, मास्टर मुकेश बोस, राजीव जैन आदि उपस्थित रहे।