One crore people will be vaccinated every day in India: भारत में होगा एक करोड़लोगोंका हर दिन टीकाकरण, मिलेगी 4 नई वैक्सीन : डॉ. वीके पॉल

0
253

नईदिल्ली। कोरोना महामारी को देश में हरानेकेलिए टीकाकरण को तेज करने की कोशिश जारी है। जल्द से जल्द देश की आबादी का टीकाकरण किया जाए ताकि यह बीमारी देश मेंऔर खतरनाक न बने। आज नीति आयोग केसदस्य डॉ. विनोद के पॉल ने जानकारी दी कि भारत मेंकोविड केखिलाफ लड़ाईमें 4 नए टीके आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही हर दिन एक करोड़लोगों को टीका लगाने का टारगेट पूरा करने की तैयारी में है। राज्यों की ओर से टीकों की कमी की शिकायत के बीच उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों कुल उत्पादन का 25 फीसदी हिस्सा खरीद रही हैं। डॉ. पॉल नेआगे जानकारी दी कि राज्यों ने जब वैक्सीन खरीद मेंलचीलापन चाहतेहैंतो नया सिस्टम बनाया गया। भारत मेंउत्पादित पचास प्रतिशत टीकोंकी खरीद भारत सरकार करेगी जिन्हें राज्यों को मुफ्त दिया जाएगा और इनका इस्तेमाल 45+ लोगों के लिए होगा। शेष 50 फीसदी राज्य सरकारें और प्राइवेट सेक्टर खरीदेंगे। उन्होंने आगेजानकारी दी कि केंद्र राज्यों को तय दिशा-निदेर्शों के अनुसार पारदर्शीमाध्यम सेपूरेटीकेआवंटित कर रहा है। राज्यों को भी यह बताया गया है कि निकट भविष्य में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ने वाली है और बहुत अधिक आपूर्ति संभव होगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में तेजी लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ‘हमें हर दिन 1 करोड़ डोज लगाने की तैयारी करनी होगी। यह अगले कुछ सप्ताह में संभव होगा। हमने एक दिन में 43 लाख डोज को संभव बनाया। अगले तीन सप्ताह में हमें इसे 73 लाख तक ले जाना चाहिए। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें सिस्टम बनाना होगा।’